45वीं वार्षिक जनपदस्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का हुआ शुभारम्भ

जौनपुर। 45वीं वार्षिक जनपदस्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारम्भ शुक्रवार को मुख्य अतिथि खेल एवं युवा कल्याण विभाग राज्य मंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) गिरीश चन्द्र यादव द्वारा बीआरपी इण्टर कालेज के मैदान पर सीमा द्विवेदी सांसद राज्यसभा एवं रमेश सिंह विधायक शाहगंज की उपस्थिति में दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। कार्यक्रम के शुभारम्भ में बच्चों ने मां सरस्वती वंदना व स्वागत गीत प्रस्तुत करके अतिथियों को मंत्र—मुग्ध कर दिया।

प्रा0वि0 खानपुर अकबरपुर वि0ख0 करंजाकला के सांस्कृतिक कार्यक्रम के मंचन से भाव विभोर होकर विद्यालय की अध्यापिका को मंच पर सम्मानित कर प्रशंसा की। तत्पश्चात जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ0 गोरखनाथ पटेल ने अतिथियों का स्वागत भाषण से किया। सांसद सीमा द्विवेदी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ0 गोरखनाथ पटेल की प्रशंसा करते हुए कार्यक्रम के आयोजन हेतु धन्यवाद दिया। साथ ही कहा कि एैसे खेल प्रतियोगिताओं से बच्चों का सर्वागींण विकास के साथ समाज का भी विकास होता है।
मुख्य अतिथि श्री यादव ने कहा कि उ0प्र0 सरकार प्रदेश में खेल एवं खिलाड़ियों के विकास हेतु प्रतिबद्ध है। शासन स्तर पर विद्यालयों में खेल हेतु 40 मिनट का कालांश निश्चित किया जाय। इसके लिए जल्द ही शासनादेश जारी होगा। इसी क्रम में श्री यादव ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी को खेल शपथ दिलवायी। इस अवसर पर समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी, समस्त जिला समन्वयक, समस्त व्यायाम शिक्षक, अध्यापक, खेल अनुदेशक आदि उपस्थित रहे।

Related

जौनपुर 1779385591016447992

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item