भाषा एवं गणित विषयों में आकलन किया जायेगा
https://www.shirazehind.com/2023/11/blog-post_19.html
जौनपुर। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में डायट की स्टेट एजुकेशनल अचीवमेंट सर्वे की बैठक बुधवार देर सायं संपन्न हुई। बैठक में कक्षा 3, 6 एवं 9 के विद्यार्थियों के उपलब्धि आकलन हेतु 03 नवंबर 2023 को State Educational Achievement Survey 2023 (SEAS) के आयोजन के संबंध में चर्चा हुई । यह उपलब्धि सर्वेक्षण जनपद के सैम्पल्ड विद्यालयों मे कराया जाना है। इस सर्वेक्षण के अन्तर्गत भाषा एवं गणित विषयों में आकलन किया जाना है।
इस कार्य हेतु प्रत्येक सैम्पल्ड विद्यालयों में फील्ड इन्वेस्टीगेटर (FI) तैनात किये गये है। यह आकलन सर्वे 03 नवम्बर 2023 को पूर्वान्ह 9:00 बजे से आरम्भ होगा, प्रत्येक विकास खण्ड में ब्लाक लेबल कोआर्डिनेटर BLC (BEO/ARP) को तैनात किया गया है। सर्वेक्षण समाप्ति के उपरान्त सम्बंधित पैकेट BEO द्वारा बनाये गये ब्लाक स्तरीय कन्ट्रोल रूम में फील्ड इन्वेस्टीगेटर (FI) द्वारा विद्यालय के प्रधानाचार्य/प्रधानाध्यापक के सहयोग से जमा कराया जायेगा तथा ब्लाक लेवल कोआर्डिनेटर BLC द्वारा सम्बंधित पैकेट जिला मुख्यालय जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान जौनपुर (डायट) में बनाये गये कन्ट्रोल रूम में जमा कराया जायेगा।
State Educational Achievement Survey 2023 (SEAS) में जनपद के जनपदीय, तहसील स्तरीय एवं ब्लाक स्तरीय अधिकारियों की जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट के रूप में तैनाती की जानी है।
बैठक में अपर जिलाधिकारी वि. एवं रा. राम अक्षयबर चौहान, जिला विद्यालय निरीक्षक सहित अन्य उपस्थित रहे।
इस कार्य हेतु प्रत्येक सैम्पल्ड विद्यालयों में फील्ड इन्वेस्टीगेटर (FI) तैनात किये गये है। यह आकलन सर्वे 03 नवम्बर 2023 को पूर्वान्ह 9:00 बजे से आरम्भ होगा, प्रत्येक विकास खण्ड में ब्लाक लेबल कोआर्डिनेटर BLC (BEO/ARP) को तैनात किया गया है। सर्वेक्षण समाप्ति के उपरान्त सम्बंधित पैकेट BEO द्वारा बनाये गये ब्लाक स्तरीय कन्ट्रोल रूम में फील्ड इन्वेस्टीगेटर (FI) द्वारा विद्यालय के प्रधानाचार्य/प्रधानाध्यापक के सहयोग से जमा कराया जायेगा तथा ब्लाक लेवल कोआर्डिनेटर BLC द्वारा सम्बंधित पैकेट जिला मुख्यालय जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान जौनपुर (डायट) में बनाये गये कन्ट्रोल रूम में जमा कराया जायेगा।
State Educational Achievement Survey 2023 (SEAS) में जनपद के जनपदीय, तहसील स्तरीय एवं ब्लाक स्तरीय अधिकारियों की जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट के रूप में तैनाती की जानी है।
बैठक में अपर जिलाधिकारी वि. एवं रा. राम अक्षयबर चौहान, जिला विद्यालय निरीक्षक सहित अन्य उपस्थित रहे।