शिक्षक हितों को लेकर प्रत्येक बीआरसी पर होगा धरना : प्रदर्शन: अतुल प्रकाश

जौनपुर। उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ केप्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर 1 दिसंबर को जिले के प्रत्येक बीआरसी सहित प्रदेश के 824 बीआरसी पर ऑनलाइन अटेंडेंस एवं शिक्षक हितों की मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। तत्क्रम में करंजाकला बीआरसी पर धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम आयोजित होने की सूचना संबंधी पत्रक खंड शिक्षा अधिकारी करंजाकला श्रवण यादव को जिलाध्यक्ष डॉ अतुल प्रकाश यादव के नेतृत्व में ब्लॉक इकाई द्वारा सौंपा गया, ताकि उक्त समय पर खंड शिक्षा अधिकारी उपस्थित रहे। जिलाध्यक्ष डा. अतुल प्रकाश यादव ने बताया कि अब लड़ाई आर—पार की होने वाली है, क्योंकि कई वर्षों से शिक्षकों के हित की सभी मांगे लंबित हैं और नित् प्रतिदिन आदेश पर आदेश हो रहा है जिसका अनुपालन किया जाना अब किसी भी तरह से संभव नहीं है। इस अवसर पर लाल साहब यादव, राम मूरत यादव, सुरेश चंद पाठक, राजन सिंह, दिनेश मौर्य, अतुल सिंह, मनोज यादव, संजय सिंह, मोहम्मद अहसन, निरंजन प्रसाद, श्रीपाल यादव, दिनेश यादव, अर्जुन यादव, मीनाक्षी गुप्ता, कविता सिंह, उषा रानी यादव, अर्जुन यादव, बंसराज सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Related

जौनपुर 4023512505462107675

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item