नरेन्द्र मोदी विचार मंच एवं मिशन न्यू इण्डिया की बैठक सम्पन्न
https://www.shirazehind.com/2023/11/blog-post_409.html
धर्मापुर, जौनपुर। नरेंद्र मोदी विचार मंच एवं मिशन न्यू इंडिया की बैठक स्थानीय क्षेत्र के शहीद स्थल पर जिलाध्यक्ष संदीप श्रीवास्तव की अध्यक्षता में हुई। इस मौके पर विचार मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि चाणक्य एवं रोजगार मंच के राष्ट्रीय प्रभारी सौरव द्विवेदी ने संगठन के बारे में विस्तार बताते हुये भारत माता की फोटो पर दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत किया। इसके बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष का माल्यार्पण करके सम्मान किया गया। इस अवसर पर नरेंद्र मोदी विचार मंच के आईटी सेल के जिलाध्यक्ष अभिषेक पांडेय, प्रेस महासभा के जिलाध्यक्ष दीपक श्रीवास्तव, न्यू इंडिया मुस्लिम मंच के जिलाध्यक्ष सैफ अली, भ्रष्टाचार निरोधक मंच के जिलाध्यक्ष रोहित मिश्रा, चिकित्सा मंच के जिलाध्यक्ष डॉ सर्वेश श्रीवास्तव, शिक्षक मंच के जिलाध्यक्ष विवेक पांडेय, मानव अधिकार सुरक्षा मंच सुरक्षा मंच के जिलाध्यक्ष राहुल राजभर, जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र मौर्य, कुंवर पांडेय, जिला महामंत्री अनिल तिवारी सहित संगठन के तमाम लोग उपस्थित रहे।