समाजवादी वोटर बढाना है भाजपा को चोट पहुंचाना है
https://www.shirazehind.com/2023/11/blog-post_51.html
जौनपुर। समाजवादी पार्टी कार्यालय पर शनिवार को निवर्तमान जिलाध्यक्ष डा0 अवधनाथ पाल के अध्यक्षता में मासिक बैठक संपन्न बैठक को संम्बोधित करते हुए डा0 अवधनाथ पाल ने कहा कि समाजवादी वोटर बढाना है भाजपा को चोट पहुंचाना है । भाजपा सरकार में समाजवादी विचारधारा के वोटरों को चिन्हित करने का काम कर रही हैं और आखिरी समय में उनका नाम काटने का काम करती हैं इसलिए समाजवादी पार्टी को बूथ स्तर तक इस साजिश को समझना होगा और संतर्क रहकर अपने वोटों को बढाना है और उसकीं सुरक्षा भी आखिरी दिन तक करना होगा।कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान तिथियां निर्धारित किया गया है । निर्धारित तिथियों पर समाजवादी पार्टी के बूथ स्तर के कार्यकर्ता नेता गांव में घर घर संम्पर्क कर वोटर लिस्ट से सत्यापन कर वोट बढाने का काम करेंगे और फर्जी वोट को कटवाने का काम करेंगे। कहा कि भाजपा सरकार का काम नहीं फर्जी वोटों का बढाने एवं समाजवादी विचारधारा के वोटों को कटवाने का अंजाम बोलता है भाजपा सरकार PDA को एक जूट देखकर परेशान और हताश हैं और किसी भी हद तक गुजर सकता हैं इसलिए वोट ही वो ताकत है जिससे PDA विरोधी भाजपा सरकार को इस देश और प्रदेश से हटाकर देश में खुशहाली लाने का काम किया जा सकता हैं बैठक में मुख्य रूप से विधायक तूफानी सरोज, पूर्व विधायक लालबहादुर यादव, राजबहादुर यादव,राकेश मौर्या, प्रभान्नद यादव,श्याम बहादुर पाल राजेंद्र यादव,हिरालाल विश्कर्मा राहुल त्रिपाठी,श्रवण जयसवाल इर्शाद मंशूरी, राममूर्ति सरोज,अनवारुल गुड्डू, लाल मोहम्मद रायनी, मेवालाल गौतम, सोचनं राम विश्कर्मा, रामू मौर्या, सूर्य भान यादव, विरेन्द्र यादव, राम इकबाल यादव, रामजतन यादव,घनश्याम यादव राहुल यादव,उमाशंकर चौरसिया,अखिलेश यादव दिनेश फौजी, राजेश यादव, हरिचंद प्रभाक, अनपूर्णा देवंवशी,अनील दूबे, लक्ष्मी शंकर यादव अमित यादव बैठक का संचालन निवर्तमान महासचिव अखण्ड प्रताप यादव ने किया ।