सर्किल के दो स्थानों पर हुई मुठभेड़ में दो कुख्यात बदमाश को लगी गोली, गिरफ्तार

यूसुफ खान

खेतासराय(जौनपुर) शाहगंज सर्किल के खुटहन और सरपतहा में शुक्रवार की बीती रात्रि अलग-अलग समय में पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में दो अंतर्जनपदीय कुख्यात बदमाश पुलिस के शिकंजे में आ गए । पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों को पैर में गोली गली । पुलिस ने पीएचसी पर प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल भेज दिया । उन लोगों के पास से प्रयुक्त असलहा, जिंदा कारतूस और नक़दी बरामद हुई है । दोनों कुख्यात बदमाश आजमगढ़, अमेठी, गोरखपुर, फ़तेहपुर, जौनपुर, उन्नाव, प्रयागराज और बाराबंकी में गोतस्करी, लूट, हत्या, हत्या का प्रयास, अपरहण  के अपराध में लम्बे समय से सक्रिय है । पुलिस आवश्यक कार्यवाही में जुटी रही ।

सीओ शाहगंज शुभम तोदी ने बताया कि शुक्रवार की देर शाम क़रीब 11:50 बजे खुटहन के सुइथाखुर्द नहर पुलिया से दो सौ मीटर दूरी पर खेतासराय और खुटहन पुलिस सँयुक्त चेकिंग कर रहे थे। पुलिस के अनुसार दो संदिग्ध आते दिखाई दिये । पुलिस ने रोकने का इशारा किया तो फायर झोंक दिया। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश को गोली लगी । उसकी पहचान रोहित यादव पुत्र लालबहादुर यादव निवासी कोंहड़ा थाना कोतवाली शाहगंज के रूप में हुई । जबकि दूसरा साथी अंधेरा का फ़ायदा उठाकर भाग निकला । उसपर विभिन्न जनपदों में कुल चौदह आपराधिक मामले दर्ज है । उनके पास से एक तमंचा, कारतूस व नक़दी 1560 रुपया बरामद हुआ ।

वही सरपतहा में बीती रात्रि थाना क्षेत्र के गड़बड़ी चौराहे पर शाहगंज कोतवाली पुलिस की संयुक्त ऑपरेशन में कुख्यात व पचीस हज़ार का ईनामी बदमाश रामबुझ यादव को भी पैर में गोली लगी । उसे उपचार के लिए जिले अस्पताल भेजा । पुलिस के अनुसार गिरफ्तार बदमाश ने बताया कि अभी कुछ देर पहले हुई मुठभेड़ में मेरा एक साथ पुलिस के शिकंजे में आ गया था, मैं वहां से निकला लेकिन यहाँ गिरफ्त में आ गया । उसके पास से असलहा, कारतूस समेत 1460 रुपया बरामद हुआ है । वह भी शाहगंज कोतवाली क्षेत्र का कोहड़ा निवासी है । उस पर कुल आठ संगीन मामले दर्ज है ।

शाहगंज के सीओ शुभम तोदी ने बताया कि सर्किल के दो थाना क्षेत्र में दो कुख्यात बदमाश इनकाउंटर में गिरफ्तार हुए है, उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है । वे लोग पशुतस्करी, हत्या, हत्या का प्रयास लूट के जरायम में कुख्यात है । उसका भी आपराधिक दायरा गोरखपुर, उन्नाव, अमेठी, आजमगढ़ समेत अन्य जनपदों में रहा ।

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item