महाविद्यालय में पुरुष वॉलीबाल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
जौनपुर । अंतर महाविद्यालय पुरूष वॉलीबॉल प्रतियोगिता 2023 का आयोजन राजा हरपाल सिंह महाविद्यालय परिसर सिंगरामऊ में आयोजित किया गया जिसमे वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्विद्यालय के अन्तर्गत आने वाले विभिन्न महाविद्यालयों की टीमों नें प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का शुभारम्भ महाविद्यालय के प्रबन्धक कुँवर जय सिंह जी ने किया।
इस अवसर पर सभी का स्वागत करते हुये महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर अरुण कुमार सिंह ने कहा कि खेल जीवन को नई उर्जा प्रदान करता है और हमेशा जीवन को संघर्षों के बीच आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है। इस मौके पर महाविद्यालय के क्रीड़ा प्रभारी कैप्टन एस०पी० सिंह द्वारा खेल को शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य के साथ-साथ भाईचारा और आपसी सदभाव के लिये अनिवार्य गतिविधि बताते हुये प्रातियोगिता में प्रतिभाग कर रही सभी टीम को बेहतर प्रदर्शन की शुभकामनाएं प्रेषित किया गया।
इस प्रातियोगिता के विश्विद्यालय पर्यवेक्षक प्रो०शेखर सिंह एवं रणधीर कुमार रहे जबकि मैच रेफरी के रूप में विनय सिंह,राजेन्द्र प्रसाद यादव तथा शैलेन्द्र पाण्डेय द्वारा अपने दायित्वों का निर्वहन किया। इस अवसर पर प्रो० सुधीर सिंह, प्रो०इन्दु प्रकाश सिंह, प्रो० जय कुमार मिश्र, डॉ०राजेश सिंह, डॉ०बृजेश प्रताप सिंह,डॉ०रवीन्द्र कुमार सिंह, डॉ०योगेश शर्मा, डॉ०सीमा सिंह, डॉ०श्याम बाबू, डॉ०सर्वेश दूबे, राकेश सरोज, अनिल कुमार, सहित बड़ी संख्या में महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।