संविधान को जानो प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
https://www.shirazehind.com/2023/11/blog-post_780.html
जौनपुर। धर्मापुर ब्लॉक के कौवापार गांव में स्थित समाजवादी शिक्षण संस्थान पर संविधान दिवस के अवसर पर संविधान को जानो प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। समाजवादी प्राथमिक शिक्षक सभा के प्रदेश अध्यक्ष विनय यादव ने प्रतियोगिता में अव्वल आये बच्चों को सम्मानित किए । जिसमे प्रथम स्थान रंजना यादव, द्वितीय स्थान श्रद्धा मौर्या, तृतीय स्थान सुषमा यादव को मिला। सांत्वना पुरस्कार से आँचल मौर्य, आँचल पाल, धनंजय पाल, आदित्य यादव को सम्मानित किया गया। बच्चों को संबोधित करते हुए विनय यादव जी ने कहा कि संविधान दिवस के अवसर पर इस प्रकार की प्रतियोगिता कराने से बच्चों को संविधान के विषय मे जानकारी प्राप्त होगी साथ ही साथ बच्चों का मानसिक विकास होगा। संस्थान के संस्थापक नितेश यादव जी ने आये हुए सभी लोगो का धन्यवाद ज्ञापित किये । इस अवसर पर अवनींद्र यादव, चरन , रमाशंकर, संदीप , आज़ाद, रमेश यादव नीलू, जेपी यादव, दीपेंद्र, आदि लोग उपस्थित थे।