प्रस्ताव एवं डीपीआर तैयार कर उपलब्ध कराने के निर्देश जारी
https://www.shirazehind.com/2023/11/blog-post_813.html
जौनपुर। जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि प्रोजेक्ट अलंकार 2023-24 योजना के अन्तर्गत अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक संस्कृत विद्यालयों के जीर्णोद्धार, मरम्मत पुनर्निर्माण, निर्माण एवं अवस्थापना सुविधाओं हेतु संशोधित गाइड लाइन के अनुरूप आवश्यक एवं औचित्य पूर्ण कार्यों का प्रस्ताव एवं डी०पी०आर० तैयार कर उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये थे। उक्त के परिप्रेक्ष्य में जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में जनपद के समस्त अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक संस्कृत विद्यालयों के प्रबन्धकों/प्रधानाचार्यों को निर्देशित किया है कि उक्त शासनादेश के क्रम में मानकानुसार अपने विद्यालय में कराये जाने वाले कार्यों का आगणन जिलाधिकारी द्वारा नामित कार्यदायी संस्था से कराते हुए एवं तहसील स्तरीय समिति से अनुमोदन प्राप्त कर जिला विद्यालय निरीक्षक के कार्यालय में एक सप्ताह के मध्य उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें, ताकि जनपदीय समिति के अनुमोदनोपरान्त प्रस्ताव अपर शिक्षा निदेशक (मा०) उ०प्र०, प्रयागराज को उपलब्ध कराया जा सके।