विमल बने भोजवाल समाज के जिलाध्यक्ष
https://www.shirazehind.com/2023/11/blog-post_83.html
जौनपुर। श्री कान्य कुब्ज वैश्य भोजवाल (भुर्जी) उत्थान समिति की एक आवश्यक बैठक रविवार को श्री महावीर मन्दिर धर्मशाला बदलापुर पड़ाव पर सम्पन्न हुई जिसमें विमल भोजवाल तृप्ति जलपान को भोजवाल समाज का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया। साथ ही जिला सचिव के पद पर विष्णु भोजवाल को चयनित किया गया। बैठक की अध्यक्षता डॉ. दुर्गा प्रसाद भोजवाल मछलीशहर के दिशा निर्देश में सम्पन्न हुआ। वर्तमान अध्यक्ष अरविंद भोज्यवाल व जिला सचिव वेद प्रकाश गुप्ता ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष व सचिव को बधाई व शुभकामनाएं दी। बैठक में सभी तहसीलों से समाज के स्वजातीय बंधु की उपस्थिति रही। सभी ने सर्वसम्मति से सचिव एवं जिलाध्यक्ष पद के लिये निर्णय लिया एवं आगामी सत्र के लिये जिलाध्यक्ष विमल भोजवाल एवं जिला सचिव विष्णु भोजवाल को ढेर सारी शुभकामनायें दी।