शिक्षकों ने मसाल जुलूस निकालकर सरकार के खिलाफ फूंका बिगुल
https://www.shirazehind.com/2023/11/blog-post_877.html
जौनपुर।उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष चेतनारायण सिंह के आह्वान पर सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ शिक्षकों ने बुधवार को रोडवेज से कलेक्ट्रेट परिसर तक मसाल जुलूस निकालकर अपना विरोध प्रदर्शित किया।प्रदेश के तदर्थ शिक्षकों के सेवा समाप्ति के आदेश दिनांक 9 नवंबर को वापस करने, एनपीएस घोटाले की जांच कराने,पुरानी पेंशन बहाली व वित्त विहीन शिक्षकों को मानदेय दिलाने के प्रति सरकार के संवेदनहीन रवैये को लेकर संगठन में भारी आक्रोश एवं नाराजगी है।प्रदेश उपाध्यक्ष नरसिंह बहादुर सिंह ने सरकार की नीतियों को गलत ठहराते हुए तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की।प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि शिक्षक ही राष्ट्र का सच्चा निर्माता होता है जो देश के विकास की नींव को मजबूत करता है।उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार केवल अपने विधायकों और जनप्रतिनिधियों की हितैषी है। सरकार शिक्षकों ,सरकारी अधिकारियों -कर्मचारियों और वित्तविहीन शिक्षकों के साथ छल कर रही है।प्रदेश के सभी शिक्षकों से उन्होंने 1 दिसंबर को आयोजित विधानसभा के घेराव कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।
उन्होंने 9 नवंबर के आदेश को काला आदेश करार दिया। सरकार द्वारा वर्तमान विधायकों, सांसदों तथा सेवानिवृत्ति विधायकों और सांसदों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ दिलाने और तमाम सरकारी सुविधा मुहैया कराने और सरकारी अधिकारियों- कर्मचारियों को पुरानी पेंशन व अन्य लाभ और मांगों से वंचित करना सरकार का दोहरा चरित्र बताया।उन्होंने सरकार को आगाह करते हुए कहा कि यदि मांग पूरी नहीं होती है तो प्रदेश ही नहीं बल्कि देशव्यापी व्यापक आंदोलन छेड़ा जाएगा। मौके पर अजय प्रकाश सिंह प्रांतीय मंत्री ,जिलाध्यक्ष सुधाकर सिंह, प्रमोद कुमार सिंह, दिनेश चक्रवर्ती ,चंद्र प्रकाश दुबे, जयप्रकाश सिंह,राम प्रकाश सिंह, संजय सिंह सहित सैकड़ो शिक्षक उपस्थित रहे।