ग्राम रोजगार सेवक 27 को लखनऊ करेंगे कूच

सिरकोनी, जौनपुर। स्थानीय विकास खण्ड के ग्राम रोजगार सेवक 27 दिसम्बर दिन बुधवार को लखनऊ जाएंगे। वहां पर वे मुख्यमंत्री के आवास की तरफ मानव श्रंखला बनाकर कूच करेंगे। इस बावत मंगलवार को ग्राम रोजगार सेवक संघ के जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार ने सहयोगियों के साथ एडीओ आईएसबी कृष्णपाल सिंह को एक ज्ञापन सौंपा। ब्लॉक अध्यक्ष दिनेश कुमार राज ने बताया कि प्रांतीय ग्राम रोजगार संघर्ष समिति के आह्वान पर विकास खंड के समस्त ग्राम रोजगार सेवक दारुल सफा लखनऊ में सुबह 10 बजे एकत्र होंगे। वहाँ से मानव श्रृंखला बनाकर विधानसभा होते हुए मुख्यमंत्री को उनकी घोषणाओं का याद दिलाने के लिए उनसे मुलाकात के लिए मुख्यमंत्री आवास की ओर कूच करेंगे। ज्ञापन देने वालों में  रीना गौड़, अनीता यादव, रविंद्र यादव, योगेश चंद्र, यादव, संगीता देवी, नसरीन बानो, सुदीप यादव, दीक्षा सिंह, अजय कुमार, आनंद, बसंत मौर्य आदि लोग मौजूद रहे।

Related

जौनपुर 2582149010071739101

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item