ठंड ने बढ़ाई ठिठुरन,जन जीवन प्रभावित
https://www.shirazehind.com/2023/12/blog-post_239.html
जौनपुर। सप्ताह भर से सुबह शाम में तेज गलन से आम जनजीवन पर असर पड़ रहा है। दिन में तो खुली धूप हो रही है लेकिन सुबह शाम गलन का असर स्पष्ट दिख रहा है। स्कूली बच्चे सुबह सर्द से बचने के लिए गर्म कपड़ों से चाक चौबंद होकर स्कूल जा रहे हैं। दोपहर के समय ठंड से थोड़ी राहत मिल जाती है लेकिन दोपहर बाद से ही जैसे- जैसे शाम ढलने लगती है फिर गलन बढ़ने लगती है।लोग गलन से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं और सुबह और देर शाम बाइक से यात्रा करने से परहेज कर रहे हैं। सड़कों पर सुबह-शाम को और दिनों की तुलना में भीड़-भाड़ कम दिख रही है।यह विकास खंड मछलीशहर के गांव बामी का बुधवार सुबह का दृश्य है जहां बकरी के बच्चे ठिठुरन दूर करने के लिए धूप सेंक रहे हैं। बकरी पालन करने वाले गांव के ही बलेस्टर पाल ने बताया कि दिसम्बर और जनवरी महीने में बच्चों को ठंड से बचाने के लिए विशेष सावधानी बरतने की जरूरत होती है। धूप होने पर ही वह बकरी के बच्चों को घर से बाहर निकालते हैं। सर्द हवाओं से बकरी के बच्चों बचाने के लिए वह बकरी के शेड को अच्छी तरह से ढक देते हैं।इस मौसम में थोड़ी सी लापरवाही से बकरी के बच्चे निमोनिया का शिकार हो जाते हैं।