रोटरी क्लब ने टीबी रोगियों को दिया पौष्टिक आहार
https://www.shirazehind.com/2023/12/blog-post_311.html
जौनपुर। रोटरी क्लब जौनपुर ने सरकार द्वारा चलाये जा रहे क्षय उन्मूलन योजना के अंतर्गत आधिकारिक रूप से गोद लिये 50 की संख्या से अधिक क्षय रोगियों में पौष्टिक आहार युक्त पोषण पोटली का वितरण किया। अध्यक्ष सुजीत अग्रहरी के नेतृत्व में यह आयोजन पकड़ी ब्लॉक पर हुआ जहां कार्यक्रम संयोजक रविकान्त जायसवाल ने कहा कि टीबी के उन्मूलन में दवाइयों के साथ साथ रोगी को प्रोटीन युक्त उच्च गुणवत्ता का आहार लेना अति आवश्यक है। संस्था विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी चयनित रोगियों को पौष्टिक आहार क्षमता अनुसार उपलब्ध करा रही है। अध्यक्ष सुजीत अग्रहरि ने बताया कि संस्था न केवल पोषण पोटली देती है, बल्कि सदस्यों के सहयोग से समय समय पर क्षय रोगियों से बातचीत कर उनकी दवाइयों का ध्यान भी रखा जाता है। पूर्व अध्यक्ष के के मिश्र ने बताया कि टीबी अब लाइलाज रोग नहीं है। यदि इसका समय और सही तरीके से इलाज किया जाय तो शत—प्रतिशत रूप से मरीज इससे मुक्त हो जाता है परन्तु इसके लिए दवाईयों में नागा किसी भी हालत में नही करना चाहिए। इस अवसर पर चयनित अध्यक्ष श्याम वर्मा ने टीबी मरीजों को आश्वासन दिया कि संस्था किसी भी प्रकार के मदद के लिए तत्पर है। अन्त में उपस्थित रोगियों सहित उनके परिजनों को पूर्व अध्यक्ष प्रदीप सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर तमाम लोगों की उपस्थिति रही।