सीवर ट्रीटमेंट प्लांट ने ले ली एक मजदूर की जान

 जौनपुर।  नगर पालिका क्षेत्र  में पिछले करीब चार वर्षो से सीवर ट्रीटमेंट प्लांट के तहत चल रहे पाइप लाइन बिछाने के कार्य में आज एक मजदूर की जान चली गयी। करीब तीन घंटे के कड़ी मशकत के बाद जेसीबी के माध्यम से मजदूर का शव निकाला गया। इस हादसे के बाद इस कार्य में लगे मजदूरो में हड़कंप मच गया। 

 सीवर ट्रीटमेंट प्लांट के तहत चल रहे पाइप लाइन बिछाने के कार्य में आज नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के अहमद खा मण्डी मोहल्ले में चल रहा था। इस कार्य में गाजियाबाद जनपद का रिजवान नामक मजदूर पाइप लाइन बिछाने के लिए गड्ढा बना रहा था इसी बीच खोदे गये गड्ढे में गिर गया। मजदूर के गड्ढे में गिरने से हड़कंप मच गया। उस समय रास्ते से गुजर रहे प्राथमिक शिक्षक राकेश सिंह ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दिया सूचना मिलने के थोड़ी देर बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर जेसीबी के माध्यम से मजदूर को निकालने का प्रयास किया। करीब तीन घंटे की कड़ी मशकत के बाद मजदूर का शव बाहर निकाला गया। 

राकेश सिंह ने बताया कि सीवर लाइन बिछाने में घोर लापरवाही बरती जा रही थी रात में मोबाइल का टार्च जलाकर कार्य किया जाता है मैने कई बार इन लोगो को आगह भी किया था इसके बावजूद ठेकेदार द्वारा कोई इंतजाम नही किया जिसके कारण यह हादसा हो गया। 

 हादसे के बाद से मोर्चा सम्भाले एसपी सिटी ब्रजेश कुमार पूरे घटनाक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि मृतक मजदूर गाजियाबाद जनपद का रिजवान अहमद है। गहराई अधिक होने के कारण रेस्क्यू आपरेशन में देर हुई है। 

 सीवर लाइन बिछाने के कार्य में शुरू से ही राहगीरो व मजदूरो की सुरक्षा लेकर कार्यदायी संस्था पर लापरवाही बरतने का आरोप लगता रहा है लेकिन इस तरफ न तो कार्यदायी संस्था ने ध्यान दिया न तो जिला प्रशासन ने नोटिस किया जिसके कारण आज एक मजदूर की जान चली गयी। 


Related

जौनपुर 5655356410129011522

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item