गोकुल एकेडमी पर धूमधाम से मनाया गया क्रिसमस दिवस
https://www.shirazehind.com/2023/12/blog-post_416.html
जौनपुर। नगर के मोहल्ला सिपाह स्थित गोकुल एकेडमी पर बच्चों के द्वारा धूमधाम से क्रिसमस दिवस का आयोजन किया गया। सेंटा की पोशाक पहने हुए बच्चे स्कूल परिसर में छात्रों को चॉकलेट और टाफी बांटकर भरपूर मनोरंजन के साथ-साथ भाईचारे का संदेश बधाई के साथ देते नजर आए। प्रिंसिपल विनती मौर्या के द्वारा बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए केक काटकर क्रिसमस दिवस के साथ-साथ बड़े दिन का जश्न मनाया गया। छात्रों को बधाई के साथ-साथ उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी की गई तथा वही बच्चों को मोबाइल से दूरी बनाकर शिक्षा की ओर अग्रसर होने के लिए पुस्तकों के प्रति लगाव की बात बताई गई । जिसके साथ-साथ बच्चों को केक मिष्ठान तथा समोसे का वितरण किया गया।प्रधानाचार्य विनीती मौर्या ने बताया कि आज 25 दिसंबर के दिन ,दिन और रात दोनों 12- 12 घंटे के हो जाते हैं जिसे हम बड़ा दिन के रूप में भी जानते हैं। तत्पश्चात उन्होंने अपने विचार विमर्श करते हुए छात्रों को छात्र जीवन में अपने गुरु के साथ-साथ माता-पिता तथा अन्य वृद्ध जनों का आदर सम्मान करने की प्रेरणा दिया ।साथ-साथ पुराने वर्ष को अलविदा तथा नवागत वर्ष की ढेर सारी हार्दिक शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर सुधीर चंद्र कुशवाहा, समरीन फात्मा ,निरमा यादव, मेहनाज जैदी,दीक्षा श्रीवास्तव ,तंजीला फात्मा ,अलका कुशवाहा, जोहा जैदी ,शाहिना खातून, रिया श्रीवास्तव इत्यादि लोग उपस्थित रहे।