डीएम ने किया कार्यालयों का औचक निरीक्षण , मचा हड़कम्प

 जौनपुर। जिलाधिकारी  अनुज कुमार झा के द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित संयुक्त कार्यालय एवं रिकॉर्ड रूम का निरीक्षण किया गया। 

             रिकॉर्ड रूम के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी के द्वारा निर्देशित किया गया कि फाइलो को सुव्यवस्थित ढंग से रखा जाए। उन्होंने रिकॉर्ड रूम में रैक लगाने के निर्देश दिए साथ ही कहा कि रिकॉर्ड को सुरक्षित करने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित रहे। ईआरके कक्ष में जाकर मौजावार फाइलों को देखा। सयुंक्त कार्यालय के निरीक्षण के दौरान बिल बाबू अरविंद सिंह को सर्विस बुक एवं जीपीएफ फाइल अपडेट करने के निर्देश दिए।
             इस दौरान जिलाधिकारी के द्वारा सीआरओ, नगर मजिस्ट्रेट व अन्य कोर्टो का निरीक्षण कर जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि कार्यालयों में साफ-सफाई को विशेष ध्यान रखा जाए।
           निर्माणाधीन प्रेक्षागृह एवं सदर तहसील के मीटिंग हाल का निरीक्षण कर निर्माण कार्य के प्रगति के सम्बंध में जानकारी ली और समय से कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।
          इस अवसर पर अपर जिला अधिकारी भू-राजस्व गणेश प्रसाद सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम अक्षयवर चौहान, ईआरके प्रमोद कुमार, रमेश चंद्र, आरके (एलआर) विनोद सोनकर, शैलेंद्र सिंह, सेक्शनल हेड विजय श्रीवास्तव, प्रशासनिक अधिकारी शैलेंद्र सिंह, नाजिर विजय प्रताप सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे।

Related

जौनपुर 4940389667103954538

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item