रिया तिवारी को मिला बेस्ट कैडेट का अवार्ड
98 यूपी बटालियन सीएटीसी-328 के दस दिवसीय कैंप का भव्य समापन
जौनपुर । मड़ियाहूं पीजी कालेज मड़ियाहूं मेंआज 98 यूपी बटालियन द्वारा आयोजित सी ए टी सी 328 कैंप का समापन मडियाहू पीजी कॉलेज परिसर में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉक्टर लीना तिवारी पूर्व विधायक मडियाहू तथा विशिष्ट अतिथि बीएचयू के चिकित्सक डा चंद्रशेखर पांडे रहे। कार्यक्रम का प्रारंभ सरस्वती वंदना से हुआ तत्पश्चात एनसीसी कैडेटों ने मनमोहन सांस्कृतिक कार्यक्रम द्वारा जनमानस का मन मोह लिया। पुरस्कार वितरण के क्रम में टीडी कॉलेज की सीनियर अंडर ऑफिसर रिया तिवारी को बेस्ट कैडेट तथा इसी कालेज के निखिल कुमार को आल ओवर बेस्ट कैडेट अवार्ड, जूनियर वर्ग में बालिका में नूरसबा तथा बालक वर्ग में सचिन को बेस्ट कैडेट अवार्ड मिला। कार्यक्रम डिप्टी कैंप कमांडेंट लेफ्टिनेंट कर्नल पंत के निर्देशन में संपन्न हुआ। सांस्कृतिक कार्यक्रम के पश्चात मडियाहू पीजी कॉलेज के प्राचार्य प्रो एसके पाठक ने आगत अतिथियों का स्वागत किया । कार्यक्रम में उपस्थित डॉक्टर परमेंद्र सिंह मेजर आरपी सिंह कैप्टन एस एसमिश्रा एनसीसी अधिकारी आरती सरोज विनोद मिश्रा तथा विनय के साथ समस्त एनसीसी के पी आई स्टाफ एनसीसी के सूबेदार मेजर बृजेंद्र सिंह एवं समस्त कैडेट को महाविद्यालय के प्रबंधक अपूर्व तिवारी ने धन्यवाद ज्ञापित किया तथा 98 यूपी बटालियन को हमेशा सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि विशिष्ट अतिथि एवं कैंप कमांडेंट द्वारा कैडेटों को पुरस्कार वितरण किया गया।