श्रीमद् भागवत कथा सुनने से जीवन के सारे पाप नष्ट हो जाते हैं: प्रमोद दास
https://www.shirazehind.com/2023/12/blog-post_521.html
जफराबाद, जौनपुर। सिरकोनी क्षेत्र के राजेपुर त्रिमुहानी गांव स्थित मां वनसत्ती जूनियर हाईस्कूल में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के अंतिम दिन कथा सुनाते हुए प्रमोद दास जी महाराज ने कहा कि कथा कोई भी हो, कथा सुनने से इंसान के सारे पाप धुल जाते हैं। बहुत से लोग कहते हैं कि कथा सुनने से क्या होता है लेकिन उन्हें यह नहीं पता कि जिस तरह पढ़ने से ज्ञान होता है, उसी तरह तरह कथा सुनने से भी ज्ञान होता है। शास्त्र का जीवन में बहुत महत्व है। शास्त्र से ही जीवन चलता है। जितनी शिक्षण संस्थाएं चल रही हैं, उन सभी में वर्ष में एक बार राम कथा या श्रीमद् भागवत कथा होनी चाहिए जिससे बच्चों के साथ क्षेत्र के अभिभावकों का भी कल्याण हो। जिस जगह कथा हवन यज्ञ होता है, उसके आस—पास का सारा वातावरण शुद्ध हो जाता है। इस अवसर पर नन्द लाल यादव, रामेश्वर निषाद, मंजू देवी सहित तमाम क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे।