विजय प्रकाश मिश्र पुनः सर्व सम्मति से अध्यक्ष चुने गए
जौनपुर ।यूपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन ( संम्बद्ध आई एफ डब्ल्यू जे) जनपद इकाई की वार्षिक बैठक कलेक्ट्रेट परिषर स्थित पत्रकार भवन के सभागार में विजय प्रकाश मिश्र की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में वर्ष 2023 की कार्यकारिणी को सर्वसम्मति से 2024के लिए अनुमोदित करते हुए विजय प्रकाश मिश्र के नेतृत्व में आस्था व्यक्त करते हुए उन्हें अध्यक्ष का भार पुनः सौंपा गया । इस अवसर पर अपने सम्बोधन मे विजय प्रकाश मिश्र ने संगठन को गतिशील बनाने के सभी सदस्यों से एक जुट होकर यूनियन को मजबूती प्रदान करने का आह्वाहन किया। बैठक को संबोधित करते हुए यूनियन के संरक्षक एवं वरिष्ठ पत्रकार डॉक्टर कुंवर यशवंत सिंह ने कहा कि पत्रकार एवं पत्रकारिता को जिंदा रखने के लिए रखने के लिए सुचिता पूर्ण पत्रकारिता समय की मांग है । उन्होंने सुचिता पूर्ण पत्रकारिता पर बल दिया ।इस अवसर पर यूनियन के उपाध्यक्ष सम्पादक आदर्श कुमार ने संगठन के विस्तार पर प्रकाश डाला । इस अवसर पर अपने अपने विचार प्रकट करने वाले वरिष्ठ पत्रकार अरविंद उपाध्याय ,दीपक चिटकरीया, चंद्रमणि पांडे, यशवंत कुमार गुप्ता, मजहर आसिफ , प्रमोद कुमार पांडे ,अजवद कासमी, सी एम पान्डेय ने संगठन को गतिशील बनाने के लिए अपने अपने विचार व्यक्त किये। वक्ताओं ने अगले वर्ष में पत्रकार प्रशिक्षण शिविर आयोजित करने का सुझाव दिया जिस पर सभी सदस्यों ने एक सुर मे.पत्रकारों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम. के माध्यम से पत्रकारों के लिए. प्रशिक्षण कार्यक्रम किया जाना आवश्यक बताया। कार्यक्रम का संचालन यूनियन के महामंत्री सन्तोष कुमार सोन्थालिया ने किया।इस अवसर पर दीपक चिटकारिया, ओम प्रकाश यादव ,संतोष कुमार चतुर्वेदी ,अमरेश कुमार पांडे ,प्रेम प्रकाश मिश्रा, अजय पान्डेय, सुरेंद्र यादव, आन्नद मिश्र , रामचंद्र नागर ,ऋतिक अरोड़ा, विजय प्रताप सिंह ,राजेंद्र यादव ,आरिफ अंसारी, अरुण कुमार तिवारी, देवेंद्र खरे ,अजय पांडे, सूरत जायसवाल, मनीष कुमार गुप्ता ,संजय उपाध्याय, सचिन श्रीवास्तव ,गंगा प्रसाद चौबे, पंकज तिवारी ,विवेक मिश्र वरदान, विजय प्रताप सिंह, जुबेर अहमद, डॉ राकेश मिश्रा, आनंद मिश्रा, विकास कुमार पान्डेय, मनीष कुमार सिंह, दीपक मिश्रा, राजेश श्रीवास्तव ,जावेद हसन रिजवी , अर्पित मिश्र,लाल बहादुर यादव ,शरद कुमार जायसवाल ,अभिनव कुमार मिश्र, असलम परवेज, सहित अनेक प्रिन्ट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार साथी उपस्थित रहे।