वाहन की चपेट से युवक की हुई मौत
https://www.shirazehind.com/2023/12/blog-post_664.html
सिरकोनी, जौनपुर। जलालपुर थाना क्षेत्र के हौज गांव के पास गुरुवार को टाटा एस की चपेट में आकर 35 वर्षीय युवक की मौत हो गयी। घटना के बाद मौके पर काफी भीड़ जमा हो गयी।
जानकारी के अनुसार जलालपुर क्षेत्र के प्रधानपुर गांव निवासी पवन सिंह पुत्र रंग बहादुर सिंह बाइक से जौनपुर से शहर से घर जा रहे थे। उक्त स्थान पर जब पवन बाइक से पहुंचे थे तभी उनके बगल से जा रही टाटा एस को एक कार ओवरटेक करते समय टाटा एस को टक्कर मार दिया। टाटा एस ने बाइक सवार पवन को टक्कर मार दिया जिससे पवन बाइक सहित गिर गया। उसको काफी चोट आयी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। हालांकि उसे अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की दो सन्तान है। वह 3 भाइयों में दूसरे नम्बर पर था। घटना की सुचना पर परिवार व परिचितों की भीड़ जमा हो गयी।
😭
जवाब देंहटाएं