महीने के आखिरी दिन पूर्ण रूप से बन्द रहेगा बाजार
https://www.shirazehind.com/2023/12/blog-post_746.html
जलालपुर, जौनपुर। स्थानीय कस्बा जलालपुर के उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष पवन गुप्ता के नेतृत्व में बीती रात व्यापारियों के साथ बैठक हुई जहां सैकड़ों व्यापारी मौजूद रहे। व्यापारियों ने व्यापार मंडल अध्यक्ष को अपनी समस्याओं से अवगत कराया जिसके बाद समस्त व्यापारियों के साथ बैठक में यह निर्णय लिया गया कि सब्जी, चाय, पान, मिष्ठान और मेडिकल स्टोर के दुकानों को छोड़कर महीने के आखिरी दिन पूरी तरह से दुकानें बंद रहेंगी। बैठक में संकट गुप्ता, जलालुद्दीन, रतन गुप्ता, महेश गुप्ता, राजकुमार अग्रहरि, अनिल अग्रहरि, छेदी महाजन, इनाम, बबलू मिश्रा, अजय जायसवाल, संतोष गुप्ता, सागर मोदनवाल, इमरान, पवन ठठेरा, सुनील अग्रहरि सहित सैकडों व्यापारी मौजूद रहे।