दबंगो ने बाइक सवार युवक को पीटकर किया घायल
https://www.shirazehind.com/2023/12/blog-post_774.html
सुइथाकला, जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र के जंगीपुर गांव के पास बाइक सवार युवक को दबंगों ने पीटकर घायल कर दिया। जानकारी के अनुसार घूरीपुर गांव निवासी सचिन कुमार घर से अपने निजी काम के लिए शाहगंज जा रहा था। बरोत बाजार के पास साइड लेने के चक्कर में कुछ दबंग युवक उसे गाली गलोज देते हुए जान से मारने की धमकी देने लगे।बाइक सवार युवक वहां से जैसे ही कुछ आगे बढ़ा कि जंगीपुर प्राथमिक विद्यालय के पास अज्ञात युवकों ने सचिन को रोक कर लाठी—डंडे से उसकी पिटाई कर जख्मी कर दिया।पीड़ित द्वारा घटना की सूचना थाने पर दी गई है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर आवश्यक कार्रवाई कर रही है।