बांग्लादेश में पड़ी थी विस्फोट कांड की नींव
https://www.shirazehind.com/2023/12/blog-post_782.html
जौनपुर । श्रमजीवी विस्फोट कांड की नींव बांग्लादेश में पड़ी थी। दिल्ली पुलिस द्वारा गिरफ्तार अनीसुल व मुहिबुल ने एसीपी संजीव के समक्ष बयान में कहा था कि हम लोग बांग्लादेश में मदरसा में जब पढ़ रहे थे। वहां 1985 में पीर साहब ट्रेनिंग दे रहे थे। वह कश्मीर व अफगानिस्तान में हो रहे जुल्मों के बारे में बताते थे। कहते थे जिहाद के लिए तैयार रहो ।किसी भी समय जरूरत पड़ सकती है। बाद में पता चला पीर साहब हूजी के कमांडर थे। हूजी को पाक की तंजीम जैश ए मोहम्मद मदद करती है। जुलाई 2005 में डॉक्टर सईद व याहिया ने अन्य आरोपितों के साथ बांग्लादेश के राजशाही में हिंदुस्तान में ट्रेन विस्फोट की योजना बनाई। योजना के अनुसार शरीफ को टारगेट की रेकी का काम दिया गया। हिलाल व रोनी को ट्रेन में बम रखने का काम दिया गया। याहिया व ओबैदुर्रहमान ने बम बनाया। नफीकुल आरोपितों के सहयोग में रहा।