दिव्यांगजनो को वोटर बनाने के लिए निकली दिव्यांग मतदाता जागरूकता रैली
https://www.shirazehind.com/2023/12/blog-post_87.html
जौनपुर। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अनुज कुमार झा जी के नेतृत्व में चल रहे स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत 18 वर्ष से ऊपर के सभी दिव्यांगजनों का मतदाता सूची में पंजीकरण कराने के लिए स्थान रचना विशेष विधालय से दिव्यांग मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। रैली को जिला स्वीप कोआर्डिनेटर सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में अधिकांश दिव्यांग लोग मतदाता जागरूकता स्लोगन लिखे बैनर, तख्ती लिए चल रहे हैं। कुछ लोग ट्राईसाईकिल से भी चल रहे थे और लोगों को मतदाता बनने के लिए प्रेरित कर रहे थे। रैली गुरुद्वारा, रासमण्डल, चौक शाही किला, अटाला मस्जिद, राजा बाजार होतें हुए पुनः रचना विशेष विद्यालय में पहुंचकर समपन्न हुईं। इस अवसर पर स्वीप कोआर्डिनेटर सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा ने कहा कि दिव्यांगजन को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए और 18 वर्ष से ऊपर के सभी दिव्यांगजनों का नाम मतदाता सूची में पंजीकरण कराने के लिए जागरुक किया जा रहा है। अभिभावक सभी पात्र दिव्यांगजनों का नाम मतदाता सूची में दर्ज कराये। ताकि कोई भी पात्र दिव्यांग वोटर बनने से वंचित न रह पाये। 9 दिसम्बर तक मतदाता बनने का कार्यक्रम चलेगा तथा रविवार 3 दिसम्बर को सभी मतदान केंद्रों पर बीएलओ बैठकर दावे व आपत्ति प्राप्त करेगी। उन्होंने सभी लोगों से अपील किया कि उनके जानने में कोई भी 18 वर्ष से ऊपर के दिव्यांग का नाम वोटर लिस्ट में नहीं दर्ज हैं तो नाम दर्ज कराये।
इस अवसर पर प्रबंधक नसीम अख्तर, दिव्यांग स्वीप नोडल संतोष कुमार सिंह, गौतम चंद्र, रवि रंजन जीतेन्द्र कुमार, सै0 गुलाम अब्बास जैदी, सचिन यादव, दामिनी, नीतू यादव सहित रचना विशेष विद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
इस अवसर पर प्रबंधक नसीम अख्तर, दिव्यांग स्वीप नोडल संतोष कुमार सिंह, गौतम चंद्र, रवि रंजन जीतेन्द्र कुमार, सै0 गुलाम अब्बास जैदी, सचिन यादव, दामिनी, नीतू यादव सहित रचना विशेष विद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।