अवनीश पाठक बने अभियोजन अधिकारी
https://www.shirazehind.com/2023/12/blog-post_89.html
जौनपुर : अभियोजन कार्यालय में मृतक आश्रित कोटे से कनिष्ठ सहायक के पद पर तैनात अवनीश पाठक का चयन बिहार एपीओ में हुआ है। श्री पाठक जी वर्तमान में कार्यालय संयुक्त निदेशक अभियोजन जौनपुर में कार्यरत है। उन्होंने 2016 में LLB में तिलकधारी सिंह महाविद्यालय में एडमिशन लेकर 9 साल के पढ़ाई के अंतराल के बाद 2019 में LLB की परीक्षा द्वितीय रैंक से पास की ।
श्री पाठक ग्राम टकटैया पोस्ट- ज्ञानपुर, जिला भदोही के निवासी है। उन्होंने इससे पूर्व उत्तराखंड APO का मेन्स दिया, UPAPO का इंटरव्यू और यूपीएससी -1 का मेन्स दिया और बिहार एपीओ का इंटरव्यू देकर अंतिम सफलता अर्जित की। अवनीश पाठक के पिता स्व कुलभूषण पाठक भी अभियोजन अधिकारी थे।