शिक्षक पर हमला करने वाले अपराधियों की हो गिरफ्तारी

 

जौनपुर। शिक्षकों का एक प्रतिनिधिमंडल प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष  अरविंद शुक्ला के नेतृत्व में शिक्षक अखिलेश सरोज पर हमला करने वाले अपराधियों की गिरफ्तारी एवं कड़ी कार्रवाई करने के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जौनपुर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञात हो कि मुफ्तीगंज विकास क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय मुर्की में कार्यरत शिक्षक अखिलेश सरोज दिनांक 20-11- 2023 को विद्यालय से शिक्षण कार्य करने के पश्चात घर लौट रहे थे तभी अज्ञात हमलावरों ने शिक्षक अखिलेश सरोज को रोककर उनके ऊपर जानलेवा हमला कर तथा मारपीट कर घायल कर दिया। शिक्षक अखिलेश सरोज द्वारा शिक्षक प्रतिनिधियों के साथ कोतवाली केराकत पहुंचकर एफ आई आर दर्ज कराई गई परंतु एक महीना बीत जाने के बाद भी अपराधियों की गिरफ्तारी न होने के कारण जहां शिक्षक भयभीत हैं वहीं भयभीत होने के कारण शिक्षक अखिलेश सरोज मेडिकल पर हैं और विद्यालय जाने को लेकर भयाक्रांत हैं।प्रतिनिधि मण्डल ने मांग की है कि शिक्षक के साथ मारपीट करने वाले अपराधियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए  जिससे अपराधियों को सबक मिल सके।

 प्रतिनिधि मण्डल में लाल साहब यादव रविचन्द्र यादव लक्ष्मीकांत सिंह राम दुलार यादव राम कुमार यादव सुबाष सरोज अखिलेश सरोज इंदु प्रकाश सरोज आदि शिक्षक उपस्थित थे।

Related

डाक्टर 2841596657712179157

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item