मुख्यमंत्री के आदेश की उड़ रही है धज्जियां
https://www.shirazehind.com/2023/12/blog-post_924.html
सोनिकपुर गोशाला निर्माण केंद्र अधर में
पशुपालन विभाग को बनाने की थी जिम्मेदारी
यूसुफ खान
खेतासराय(जौनपुर) सड़को पर आवारा पशुओं को रोकथाम के लिए अलग-अलग जनपदों में वृहद गोशाला केन्द्र बनाये जा रहे है, जिसमें लार्ज स्केल शेल्टर की वरीयता दी जा रही है । ताकि बड़ी संख्या में आवारा पशु को रखा जा सके । विकास खण्ड सोंधी के सोनिकपुर में शासन से मिली हरी झण्डी फाइलों में धूंक फाँक रही है । कार्यदाई संस्था को टेंडर और बजट भी पास होने के बाद भी निर्माण कार्य अधर में है ।
जिले की सबसे बड़ी विकास खण्ड सोंधी में पाँच स्थानों पर शेल्टर होम बनाये गए है । जिसमें आवारा पशुओं को पकड़ कर केंद्र भेजा जा रहा है । इलाके के ग्रामीण अंचलों से पशुपालन विभाग और ब्लॉक के कर्मचारियों का अभियान चल रहा है । लपरी, सरायख्वाजा, लखमापुर, सिंधाई, मुड़ेला में आश्रय केंद्र के अलावा सोनिकपुर में बड़ा केंद्र बनाने की कवायद अब धीमी पड़ गई है । पशुपालन विभाग को छः माह से अधिक समय बीत गया । सूत्रों की मानी जाए तो कार्यदायी संस्था को एक करोड़ बीस लाख रुपया का भी बजट पास हो चुका है । इस केंद्र की क्षमता 300 से 400 पशुओं की होगी ।
यह शेल्टर होम बन जाने पर आवारा पशुओं को रोकथाम में मदद मिलेगी । लेकिन अफ़सरो की चुप्पी इस प्रोजेक्ट पर ग्रहण लग गया ।
इस संबंध में पूछे जाने पर खंड विकास अधिकारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि सोनिकपुर में लार्ज शेल्टर होम बनने की जानकारी है, देरी क्यों हो रही है जानकारी नही । यहाँ करीब 150 छूटा पशुओं को पकड़ेने का टारगेट था जिसमें 180 संरक्षित किया जा चुका है ।