सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं से हर गरीब हो रहा लाभान्वित : गिरीश यादव

 जौनपुर : राज्यमंत्री, खेल व युवा कल्याण उ.प्र.  गिरीश चन्द्र यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी, पीएम स्वनिधि योजना, आयुष्मान कार्ड योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, पीएम किसान योजना, श्रम विभाग की योजना सहित केन्द्र सरकार व प्रदेश सरकार की हर जनकल्याणकारी योजनाओं से देश का हर गरीब लाभान्वित हो रहा है। वे विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के तहत शनिवार को नगर पालिका परिषद व डूडा द्वारा लाल दरवाजा में आयोजित कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। 


         उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री शहरी आवास के तहत जहां शहरी गरीबों को छत मुहैया हो रहे है, वहीं इन्हें सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान से फ्री में खाद्यान्न प्राप्त कर रहे है। 

        विशिष्ट अतिथि राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी ने कहा कि केन्द्र व सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं का लाभ सभी लोगों को प्राप्त हो रहा है, जिसका उदाहरण राजस्थान, मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ में भाजपा को प्रचण्ड बहुमत से मिली जीत है। 

      राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव व राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी, पीएम स्वनिधि के लाभार्थियों को आवास व ऋण स्वीकृति का प्रमाण पत्र वितरित किया गया। 

        कार्यक्रम में डूडा विभाग, स्वास्थ्य, जिलापूर्ति, उद्योग आदि विभागों द्वारा सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का स्टाल लगाया गया। 

          कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पालिका परिषद जौनपुर की अध्यक्ष मनोरमा मौर्य ने किया। 

            इस अवसर पर नगर पालिका के चेयरमैन प्रतिनिधि रामसूरत मौर्य, अधिशासी अधिकारी पवन कुमार, सी0एल0टी0सी0 सोनी वर्मा, शहर मिशन प्रबंधक जितेन्द्र सिंह, आर0आई0 दीपक कुमार, घनश्याम, स्वच्छता मिशन की डीपीएम खुशबू यादव, शहरी आवास के डी0सी0 अजय वर्मा, डा. विजेन्द्र प्रताप सिंह, अभिषेक श्रीवास्तव, जे0ई0 आशुतोष कुमार, नवनीत, बृजनन्दन स्वरूप, कृपाल सिंह,धीरेन्द्र कुमार, शब्बीर हसन, आलोक यादव, नवचेतना चौरसिया, रूचि सिंह, प्रमोद कुमार, मुकेश कुमार, प्रेम सिंह समीउल्लाह सहित भारी संख्या  में उपस्थित रहे।

Related

जौनपुर 6430800835071873623

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item