18 से 21 जनवरी के बीच कभी भी जौनपुर आ सकते हैं डा. तोगड़िया
https://www.shirazehind.com/2024/01/18-21.html
जौनपुर। अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद के संस्थापक/अध्यक्ष एवं ख्यातिलब्ध कैंसर चिकित्सक डा. प्रवीण भाई तोगड़िया का आगमन/प्रवास आगामी 18 से 21 जनवरी तक काशी प्रांत के लिए तय हुआ है जिसमें हिंदू हृदय सम्राट डॉ प्रवीण भाई जौनपुर भी आ सकते हैं। अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद, राष्ट्रीय बजरंग दल, राष्ट्रीय किसान परिषद सहित सभी सहयोगी दलों ने सामूहिक रूप से शिक्षा सदन पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में बैठक किया।इस मौके पर विभाग महामंत्री चंद्र प्रकाश तिवारी ने योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए बताया कि डा. प्रवीण भाई के काशी आगमन प्रवास को लेते हुए योजनाओं की अन्य बिंदुओं पर भी चर्चा किया गया। इसमें कई योजनाएं अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद की तरफ से तय की गई है जो 14 से 22 जनवरी तक करना है। जनपद के प्रत्येक क्षेत्र के प्रत्येक मंदिरों पर करना है। जैसे ध्वज वितरण, हनुमान चालीसा का पाठ और भजन कीर्तन के साथ 24 जनवरी को लगभग 100 की संख्या राम धाम अयोध्यापुरी के लिए जनपद से अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद अपने सभी सहयोगी दलों के साथ प्रस्थान करेंगे।
बैठक में प्रभाकर तिवारी प्रांत उपाध्यक्ष हिंदू एडवोकेट फोरम, डॉ वीरेंद्र प्रताप सिंह प्रांत अध्यक्ष राष्ट्रीय छात्र परिषद, राकेश श्रीवास्तव विभागध्यक्ष अहिप, कृष्ण दत्त दूबे जिलाध्यक्ष राष्ट्रीय किसान परिषद, अंतराष्ट्रीय हिंदू परिषद से रुद्र प्रताप श्रीवास्तव, सचिन श्रीवास्तव, आजाद शुक्ल, पवन राय महामंत्री अहिप, सीपी सिंह, सुधीर कुमार, कृष्ण कुमार उपाध्याय जिला उपाध्यक्ष राष्ट्रीय बजरंग दल, सूरज अग्रहरी मीडिया प्रभारी सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
अंत में अजय पाण्डेय जिलाध्यक्ष अन्तरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद ने सभी आयामों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि हमारे सभी साथी संगठित होकर अपने सभी योजनाओं को लेकर अपनी सक्रियता निभाते हुए योजनाओं को पूर्ण करेंगे।