22 जनवरी को होगा महाप्रसाद का वितरण
https://www.shirazehind.com/2024/01/22_20.html
जौनपुर। भगवान श्रीराम लला मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को अयोध्या में की जा रही है। इसको लेकर पूरा देश उत्साहित है। ऐसे में जनपद में भी तमाम तरह के कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं। इसी क्रम में 22 जनवरी को अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के जिलाध्यक्ष नीलमणि श्रीवास्तव के नेतृत्व में विशाल प्रसाद वितरण समारोह का आयोजन पॉलीटेक्निक चौराहे पर किया जा रहा है। जिलाध्यक्ष/प्रदेश अध्यक्ष इन्द्रसेन श्रीवास्तव सहित समस्त पदाधिकारियों ने ज्यादा से ज्यादा लोगों से अपील किया है कि उक्त महाप्रसाद वितरण समारोह में पहुंचकर प्रसाद ग्रहण कर अपने जीवन को सफल बनायें।