दबंगों ने 32 वर्षीय युवक पर की फायरिंग,हालत गंभीर
https://www.shirazehind.com/2024/01/32.html
जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के फरीदाबाद पेट्रोल पंप के समीप सोमवार शाम 3:00 बजे मोटरसाइकिल पर सवार दबंगों ने एक 32 वर्ष युवक पर प्राण घातक हमला कर मौके से फरार हो गए पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है।
फरीदाबाद गांव के निवासी रामजी सोनकर का पुत्र सोनू सोनकर 32 वर्ष अपने घर के समीप बैठा हुआ था तभी कुछ अज्ञात युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर पहुंचे और उसे पर बंदूक से फायरिंग करना शुरू करें बस बचाव करते हुए सोनू घर की तरफ भाग तब तक सोनू सोनकर के दोनों पैर में दो गोली लग गई थी। शोरगुल की आवाज सुनकर आसपास के लोग जुट गए, लेकिन मौके का फायदा उठाकर बाइक सवारी युवक मौके से फरार हो गए सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।