सिकरारा के कई गांवों में 4 को होगा कार्यक्रम
https://www.shirazehind.com/2024/01/4.html
जौनपुर। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत 4 जनवरी को जनपद के विकास खंड सिकरारा की ग्राम पंचायत पुरा बघौला, रामनगर की ग्राम पंचायत मैनपुर और नारायणपुर, बरसठी की ग्राम पंचायत भन्नौर और भदरांव, मछलीशहर की ग्राम पंचायत अगहुआ और चौकी कला, महराजगंज की ग्राम पंचायत बाभनपुर और बनबिरपुर, बदलापुर के ग्राम पंचायत रारीकला और रारी खुर्द, शाहगंज की ग्राम पंचायत कडैला और खजुरा में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।