शहर समता विचार मंच की काव्य गोष्ठी सम्पन्न
https://www.shirazehind.com/2024/01/blog-post_1.html
जौनपुर। शहर समता विचार मंच की महिला काव्य गोष्ठी डॉ. मधु पाठक के संयोजन व अर्चना चौहान की अध्यक्षता में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई। इस काव्य गोष्ठी के मुख्य अतिथि राजेश श्रीवास्तव एवं विशिष्ट अतिथि डॉ. पूनम श्रीवास्तव रहीं। जिसका शुभारंभ अध्यक्षता कर रहीं अर्चना चौहान ने दीप प्रज्वलन व मां सरस्वती की मूर्ति पर माल्यार्पण कर किया। सरस्वती वन्दना की सुन्दर प्रस्तुति डॉ. पूनम श्रीवास्तव द्वारा की गयी। काव्य गोष्ठी का संचालन डॉ. मधु पाठक ने किया। काव्य गोष्ठी में डॉ. पूनम श्रीवास्तव, डॉ. नीलू सिंह, डॉ. रीना श्रीवास्तव, डॉ. मधु पाठक आदि ने अपनी सुन्दर रचनाओं की प्रस्तुति दी। जिसमें डॉ. पूनम श्रीवास्तव ने 'मंदोदरी', डॉ. नीलू सिंह ने 'न आने वाला कल', डॉ. रीना श्रीवास्तव ने 'साल','औरत' डॉ. मधु पाठक ने 'ऐ अमृत की संतान सुनो','युद्ध' शीर्षक अपनी रचनाओं का वाचन किया। धन्यवाद ज्ञापन डॉ. मधु पाठक ने किया।