हजरत अली के जन्मदिन पर कटा केक , हुई महफ़िल

 

जौनपुर। मुसलमानों के चौथे खलीफा व शियाओं के पहले इमाम हजरत अली अ.स. के जन्मदिवस गुरुवार को पूरे जिले में धूमधाम के साथ मनाया गया। नगर के शाही किला गेट पर शाम को बड़ा केक मौलाना महफूजुल हसन खां पेश इमाम शिया जामा मस्जिद की सरपरस्ती में काटा गया। इससे पूर्व नज्रे मौला कर लोगों ने एक दूसरे को बधाई दिया।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि पैगंबरे इस्लाम हजरत मोहम्मद स.अ. के दामाद अमीरूल मोमनीन हज़रत अली अ.स. का जन्म विश्व विख्यात खानए काबा में इस्लामी माह की 13 रजब को हुआ था। हजरत अली ही एक मात्र शख्यित थी जिनका जन्म खानए काबा में हुआ। 

उनकी बहादुरी, जाबांजी, वफादारी, इंसाफ पसंदी, शराफत, सब्रा व कुर्बानी की ऐसी मिसाल दुनिया में कंही नहीं देखने को मिलती है। नमाज के बाद महफिल का दौर शुरू हुआ जिसमें शायरों ने अपने कलाम पेश कर मौला अली की शान में कसीदे पढ़े। इस मौके पर सैयद शाहदाउल हसन, माजिद हसन सहित अन्य लोग मौजूद रहे। किला गेट पर लोगों में फल, मिठाईयां, बच्चों में कापियां, पेंसिल सहित अन्य समाग्रियों का वितरण किया गया।


Related

जौनपुर 2898357468747100491

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item