किशोरी को भगा ले जाने का आरोप, मुकदमा दर्ज
https://www.shirazehind.com/2024/01/blog-post_23.html
जौनपुर। नगर के लाइन बाजार क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी किशोरी को भगा ले जाने का आरोप स्वजनों ने लगाया है। पुलिस मामले में मुकदमा दर्ज कर छानबीन में जुटी हुई है। मालूम हो कि थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले की किशोरी के पिता ने थाने पर तहरीर देकर आरोप लगाया कि एक युवक उसके घर अक्सर आया जाया करता था। बहला—फुसलाकर उसने उनकी पुत्री को भगा ले गया है। थानाध्यक्ष संजय वर्मा ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। छानबीन किया जा रहा है। किशोरी बालिग है या नाबालिग पुष्टि किया जा रहा है।