गरीब आदमी को देश की अग्रणी पंक्ति में खड़ा करना चाहते हैं पीएम: गिरीश यादव
https://www.shirazehind.com/2024/01/blog-post_24.html
पीएम विश्वकर्मा योजना के प्रशिक्षण केन्द्र का राज्यमंत्री ने किया उद्घाटनजौनपुर। प्रधानमंत्री जी गांव के गरीब आदमी को भी आत्मनिर्भर करके उसको देश की अग्रणी पंक्ति में खड़ा करना चाहते हैं, पीएम विश्वकर्मा योजना की शुरुआत इसीलिये की गई है। उक्त बातें राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव ने शनिवार को पीएम विश्वकर्मा योजना के जनपद के पहले प्रशिक्षण केंद्र के उद्घाटन अवसर पर सिद्दीकपुर स्थित आरसेटी परिसर में लाभार्थियों को सम्बोधित करते हुए कही। साथ ही आगे कहा कि आपने जिस ट्रेड में प्रवेश लिया है, उसमें खूब मन लगाकर नई तकनीकों को सीखना है और अपना रोजगार शुरू करके अपने पैरों पर खड़ा होना है। इसके पहले राज्यमंत्री ने फीता काटकर तथा वृक्षारोपण करके विश्वकर्मा योजना के प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ किया। इस अवसर पर लीड बैंक यूनियन बैंक के क्षेत्र प्रमुख शैलेन्द्र कुमार, एलडीएम शंकर चंद्र सामंत, जिला सेवायोजन अधिकारी शशिकांत सरोज, जिला उद्यान अधिकारी रमेश चंद्र यादव, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सुनील यादव, खंड विकास अधिकारी करंजाकला, आरसेटी के डायरेक्टर उपेंद्र कुमार आदि उपस्थित रहे।