आकांक्षात्मक विकास खण्डों की डीएम ने की समीक्षा
https://www.shirazehind.com/2024/01/blog-post_309.html
जौनपुर। जिलाधिकारी अनुज झा की अध्यक्षता में आकांक्षात्मक विकास खंडों रामपुर एवं मछलीशहर की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई।इस मौके पर जिलाधिकारी ने उक्त विकास खंडों में स्वास्थ्य एवं पोषण के अंतर्गत गर्भवती महिलाओं, प्रसव केंद्रों पर प्रसव की स्थिति तथा मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता, कम वजन वाले बच्चो का प्रतिशत, सैम बच्चो का प्रतिशत तथा इसका आंकड़ा पोर्टल पर अपलोड करने, शौचालय, पेयजल, बिजली, भवनों की स्थिति आदि की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि एचएमआईएस पोर्टल पर नियमित फीडिंग कराना सुनिश्चित करे। सीएचसी पीएचसी पर मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता होनी चाहिए।
इस अवसर पर एडिशनल डायरेक्टर नीति आयोग भारत सरकार दीपक सक्सेना, मुख्य विकास अधिकारी साई तेजा सीलम, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ लक्ष्मी सिंह, उपजिलाधिकारिगण सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।