समाजसेवा भी कर रहा पत्रकार संघ: डीएम


निर्धन छात्र—छात्राओं को चिन्हित करके की जाय मदद: ज्ञान प्रकाश सिंह

जौनपुर। सरकार निर्बलों की सहायता के लिए अनेक कार्यक्रमों का संचालन कर रही है। यदि इसमें समाज के लोग भी हाथ बटाने लगे तो कार्यक्रम निश्चित रूप से और अधिक भव्य हो जाएगा। उक्त विचार जिलाधिकारी अनुज झा ने जौनपुर के पत्रकारों द्वारा आयोजित कंबल वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि कही। साथ ही आगे कहा कि हर्ष की बात है कि जौनपुर के पत्रकार मात्र समाचारों के आदान-प्रदान तक ही सीमित न रहकर समाजसेवा के कार्यों में बढ़-चढ़कर योगदान कर रहे हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे समाजसेवी और भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह ने कहा कि सक्षम लोगों को समाज सेवा का कार्य अवश्य करना चाहिए। उन्होंने निर्धन छात्रों को उनकी पढ़ाई—लिखाई में आर्थिक मदद किए जाने की आवश्यकता पर बोल दिया। इस दौरान जरूरतमंदों को कंबल वितरित किया गया। कार्यक्रम के आरंभ में अतिथियों ने मां शारदा के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन किया। इसी क्रम में अतिथि जिलाधिकारी अनुज झा, मुख्य विकास अधिकारी साईं सीलम तेजा, समाजसेवी प्रदीप सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह आदि को स्मृति चिन्ह बुकें एवं अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया गया। आगंतुकों का अभिवादन वरिष्ठ पत्रकार शशिमोहन सिंह ने किया। कार्यक्रम का संचालन डा. मधुकर तिवारी ने किया। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार लोलारक दुबे, रामदयाल द्विवेदी, अखिलेश तिवारी, जेड हुसैन, राजेश मौर्या, विनोद विश्वकर्मा, ओम प्रकाश सिंह, राजीव पाठक, बेहोश जौनपुरी सहित तमाम पत्रकार उपस्थित रहे।

Related

जौनपुर 5390081715999474039

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item