हिलाल ने फल खरीदने भारत आने, नफीकुल ने सादिक द्वारा विस्फोट कराने की कही बात
https://www.shirazehind.com/2024/01/blog-post_43.html
हिमांशु श्रीवास्तव
जौनपुर। विस्फोट कांड के आतंकी हिलाल ने कोर्ट में बताया कि वह फल खरीदने के लिए बांग्लादेश से भारत आया था। पश्चिम बंगाल से वह तथा तमाम लोग फल खरीदने आते हैं। पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया और हैदराबाद मामले में जेल में बंद किया। बाद में श्रमजीवी विस्फोट कांड के मामले में कनेक्ट कर दिया जबकि नफीकुल का कहना था कि उसकी किराने की दुकान है। उसने कोई अपराध नहीं किया है। सादिक और आरिफ ने विस्फोट कराया था ।उन्होंने क्राइम ब्रांच के सामने यह बात कबूल भी की। इसके बाद भी उन्हें फंसा दिया गया।