क्वार्टर फाइनल में संत कबीर नगर ने रामपुर कटौना को हराया
https://www.shirazehind.com/2024/01/blog-post_574.html
जौनपुर। विकास खंड मछलीशहर के गांव मेदपुर बनकट में 25 दिसम्बर से एम बी क्रिकेट क्लब चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में एम बी प्रिमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता के तीसरे क्वार्टर फाइनल में सोमवार को संत रविदास नगर की टीम ने रामपुर कटौना की टीम पर विजय हासिल की।मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए रामपुर कटौना की टीम निर्धारित बीस ओवर से पूर्व 19 ओवर तीन गेंदों में मात्र 80 रनों पर आल आउट हो गई। निर्धारित लक्ष्य संत कबीर नगर की टीम दो विकेट खोकर 8 ओवर और दो गेंदों को खेल कर पा लिया। प्रतियोगिता का चौथा क्वार्टर फाइनल मंगलवार को होना था। मंगलवार को सर्वोदय इंटर कॉलेज के सेवानिवृत्त अध्यापक सुरेश बहादुर सिंह के ब्रह्म भोज का कार्यक्रम होने के कारण स्थगित कर दिया गया है। जो अब बुधवार को खेला जाएगा तथा फाइनल मैच 14 जनवरी को होगा। फाइनल में विजेता टीम को एक लाख एक हजार तथा उपविजेता टीम को इकहत्तर हजार रुपए का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। आज के मैच के लिए मैन ऑफ द मैच संत कबीर नगर टीम के ए जे राय को प्रदान किया गया। सोमवार को अच्छी खिली धूप होने के कारण मैच देखने के लिए क्षेत्र के कई गांवों के दर्शक मौजूद रहे।