अयोध्या महोत्सव में जौनपुर की शिक्षिका प्रीति श्रीवास्तव को किया गया सम्मानित
https://www.shirazehind.com/2024/01/blog-post_59.html
जौनपुर। अयोध्या महोत्सव न्यास द्वारा जौनपुर की राज्य अध्यापक पुरस्कार प्राप्त शिक्षिका प्रीति श्रीवास्तव को शिक्षा में उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया। प्रभु श्री राम की पावन नगरी अयोध्या में चल रहे दस दिवसीय भव्य अयोध्या महोत्सव कार्यक्रम में श्रीमती प्रीति श्रीवास्तव को अयोध्या महोत्सव न्यास द्वारा प्रबुद्ध नागरिक सम्मान समारोह में बतौर अतिथि बुलाया गया था और उन्हें इस भव्य समारोह में वहां उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों द्वारा प्रबुद्ध नागरिक सम्मान से सम्मानित किया गया । शिक्षा के क्षेत्र में प्रीति श्रीवास्तव द्वारा अनेकों नवाचार तथा उत्कृष्ट किए जा रहे हैं जिसकी बदौलत उन्हे अनेकों सम्मान एवं पुरस्कार से सम्मानित किया गया है ।शिक्षिका ने अपने कार्यों से न सिर्फ अपना अपितु जनपद का भी परचम प्रदेश में लहराया है। इस अवसर पर अयोध्या के बेसिक शिक्षा विभाग से एसआरजी श्री अंबिकेश त्रिपाठी, श्रीप्रकाश पाठक , सदक आजाद ऋचा इत्यादि उपस्थित थे ।जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ गोरखनाथ पटेल , बीईओ श्री उदय भान कुशवाहा समेत जनपद जौनपुर के अनेक शिक्षकों ने उन्हें बधाई दी है।