स्वामी विवेकानन्द जी की प्रतिमा का हुआ कायाकल्प
https://www.shirazehind.com/2024/01/blog-post_591.html
जौनपुर। नगर के ख्वाजादोस्त रासमण्डल में युगपुरूष स्वामी विवेकानन्द जी की एकमात्र मूर्ति व पार्क हैं जो काफी दिनों से उपेक्षित पड़ी थी। मूर्ति मरम्मत व पार्क साफ—सफाई न होने से अखिल भारतीय कायस्थ महासभा 2150 जौनपुर व संगत पंगत संगठन जौनपुर ने क्षेत्रीय सभासद नन्द लाल मौर्य व नगर पालिका अध्यक्ष मनोरमा मौर्य को अवगत कराया तो उन्होंने ने पालिका अधिकारियों को तुरंत आदेश दिया कि मूर्ति की रंगाई, मरम्मत व स्वामी विवेकानंद जी पार्क रासमंडल का कार्य 24 घण्टे में कराया जाय। साथ ही यह भी कहा कि भाजपा सरकार महापुरुषों के पार्क मूर्ति के सौंदर्यीकरण के लिए दृढ़ संकल्प है। नगर पालिका जौनपुर किसी प्रकार की कमी नहीं रखेगी। वहीं इसकी जानकारी होने पर कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय महासचिव व भाजपा नेता राजेश श्रीवास्तव बच्चा भइया एडवोकेट, कायस्थ महासभा के जिलाध्यक्ष मनोज श्रीवास्तव, कार्यक्रम संयोजक गिरिजेश श्रीवास्तव, कार्यक्रम सह संयोजक संदीप श्रीवास्तव पत्रकार ने अध्यक्ष मनोरमा देवी मौर्य व सभासद नन्द लाल यादव के प्रति आभार व्यक्त किया।