सांसद और डीएम ने शूटिंग रेंज स्थल का किया निरीक्षण
https://www.shirazehind.com/2024/01/blog-post_61.html
जौनपुर। जिलाधिकारी अनुज झा ने इंग्लिश क्लब में बने शूटिंग रेंज स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने इंग्लिश क्लब परिसर के बाउंड्रीवाल, जिम, बिलियर्ड टेबल को ठीक करने के लिए प्रस्ताव तैयार कराने का निर्देश नगर मजिस्ट्रेट जलराजन चौधरी को दिया। इस दौरान उन्होंने वॉकिंग ट्रैक तैयार कराने का भी निर्देश दिया। इस दौरान सांसद श्याम सिंह यादव के अलावा क्लब के ज्वाइंट सचिव डा0 विनोद कन्नौजिया, महेश कुमार, महंथ अवधेश चन्द्र महाराज, सभासद कृष्णा यादव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।