पूर्व विधायक के नेतृत्व में निकली शोभायात्रा श्रीरामजी व लक्ष्मण माँ सीता की झांकी ने मन मोहा

 

जफराबाद।क्षेत्र के वीरभानपुर गांव में पूर्व विधायक डॉ हरेंद्र प्रसाद सिंह के नेतृत्व में शोभायात्रा निकाली गई।शोभायात्रा में रथ पर भगवान श्रीराम,लक्ष्मण,माँ सीता,व हनुमानजी की झांकी बिराजमान हुई।यह शोभायात्रा विभिन्न गांवों में होते हुए शिव मंदिर पर वापस आयी।शोभायात्रा में ब्लॉक प्रमुख वंशराज सिंह,आमोद सिंह,शशिकांत पाठक,विजय मिश्र,शैलेन्द्र सिंह,सूरज मिश्र आदि शोभायात्रा में मौजूद रहे।इसके अलावा विभिन्न स्थानों से रविवार को श्रीरामजी के प्राण प्रतिष्ठा के  पूर्व कई शोभायात्रा निकाली गयी।शोभायात्रा में जनसैलाब उमड़ पड़ा।लोगों के भक्तिभाव को देख लोग विभोर हो गए।

कल्याणपुर में स्थित जोगीबीर बाबा मंदिर से एक विशाल शोभायात्रा मंदिर के महंत सन्त अतवारु गिरी व भाजपा मण्डल अध्यक्ष रमेश चन्द्र जायसवाल के नेतृत्व में निकाली गयी।शोभायात्रा में डीजे पर लगे भक्ति गीतों पर लोग झूमते नाचते चल रहे थे।इसके अलावा रासीपुर गांव में साई बाबा मंदिर पर अखंड मानस पाठ का शुभारंभ हुआ।यह आयोजन ग्राम प्रधान मनोज यादव के नेतृत्व में हो रहा है। जमैथा में परमहंस बाबा के मंदिर पर सन्त राजनदास ने पूजा पाठ के बड़े कार्यक्रम का आयोजन किया है।इसके अतिरिक्त धनेजा,बिशुनपुर, इमलो,जफराबाद कस्बा,अहमदपुर शिवाला,महरुपुर के हनुमानजी के मंदिर,हौज,रसूलपुर, इजरी आदि गांव में कही अखंड मानस पाठ तो कही अखंड श्रीराम नाम कीर्तन का पाठ चल रहा है।

Related

डाक्टर 4631980161410764249

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item