कर्तव्यनिष्ठा सरलता अपेक्षित हैं

ज़िंदगी एक राज है जिसमें न

जाने कितने उतार व चढ़ाव हैं,
चढ़ाव आया तो उड़ना आ गया,
उतार आया तो कुछ खोना पड़ा।

ज़िंदगी रात के उस ख़्वाब जैसी
जब टूट गया तो नींद उड़ गयी,
जब सपना सच में सच हो गया,
तो पूरी ज़िन्दगी ही सुधर गयी।

ज़िंदगी जब सुधरती है, विनम्रता
आ जाना भी स्वाभाविक होता है,
हाँ जीवन सुखमय हो जाता है तो
कभी कभी अहंकार बढ़ जाता है।

इसलिए सिर्फ़ उतना ही विनम्र
बनना है बस जितना ज़रूरी है,
वेवजह की विनम्रता दुसरों को
भी अहंकार का बढ़ावा देती है।

आदित्य विश्वास व ईमानदारी
ही इंसान की अमूल्य धरोहर हैं,
जीवन में उतार आये या चढ़ाव,
कर्तव्यनिष्ठा सरलता अपेक्षित हैं।

कर्नल आदिशंकर मिश्र
जनपद—लखनऊ।

Related

जौनपुर 2740743525009684111

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item