कट्टा कारतूस के साथ पूर्व सभासद साजिद अलीम गिरफ्तार

जौनपुर। नगर कोतवाली पुलिस ने लगातार दो बार के सभासद रहे साजिद अलीम को कट्टा, कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। साजिद अलीम आईटी एक्ट मामले के आरोपी थे। चर्चित पूर्व सभासद की गिरफ्तारी चर्चा का विषय बन गया है। 

पुलिस के अनुसार एसपी अजयपाल शर्मा द्वारा अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान क्रम में रविवार को शहर कोतवाल मिथिलेश मिश्रा ने अपनी टीम के साथ चेकिंग के दरम्यान बाग हासिम से आईटी एक्ट अभियुक्त साजिद अलीम पुत्र अलीमुद्दीन निवासी रौजा अर्जन को एक 315 बोर का कट्टा और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है। साजिद अलीम के ऊपर इससे पूर्व भी कई गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज है। 

अपराधिक इतिहास –*

1.मु00सं0 2046/2013 धारा 147/148/295/323/336/504 भादवि थाना कोतवाली

2.मु00सं0 874/2015 धारा 147/148/153/323/325/336/504 भादवि थाना कोतवाली 

3.मु00सं0 86/18 धारा 143/188/352/504 भादवि थाना कोतवाली 

4.मु00सं0 377/23 धारा 153 भादवि 67 आईटी एक्ट थाना कोतवाली जौनपुर 

5.मु00सं0 06/2024 धारा 3/25 आयुध अधिनियम थाना कोतवाली जनपद जौनपुर।

 

*गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-*

1.प्रभारी निरीक्षक मिथिलेश कुमार मिश्र थाना कोतवाली जौनपुर। 

2.0 नि0 कंचन पाण्डेय चौकी प्रभारी शंकरमण्डी थाना कोतवाली जौनपुर। 

3.0 नि0 सुनील कुमार यादव चौकी प्रभारी पुरानी बाजार थाना कोतवाली जौनपुर। 

4.हे0का0 परमात्मा सिंह, हे0का0 मो0 अनीश, का0 दिनेश प्रसाद थाना कोतवाली जनपद जौनपुर।



Related

जौनपुर 1200541142031822571

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item