कवि सम्मेलन में रचनाकारों ने लोगों को किया मंत्र—मुग्ध
https://www.shirazehind.com/2024/01/blog-post_858.html
एक से बढ़कर एक रचनाओं ने श्रोताओं को खूब हंसायाजौनपुर। एक समाचार पत्र के तत्वावधान में अखिल भारतीय हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ जहां जहां कवियों ने अपनी रचनाओं के माध्यम से श्रोताओं को मंत्र—मुग्ध कर दिया। काव्य की धारा में श्रोता डूबते-उतराते रहे। हास्य व्यंग्य के कवियों ने जहां श्रोताओं को हंसा-हंसाकर लोट-पोट कर दिया, वहीं श्रृंगार रस की कवियत्रि ने युवाओं का मन मोह लिया। कवि सम्मेलन में व्यंगकार मशहूर हास्य कवि डा सर्वेस अस्थाना, लोकप्रिय हास्य कवि राधेश्याम भारती, वीररस कवि अभय सिंह निर्भीक, श्रृंगार रस कवियत्री रंजना शेखर व हास्य कवि मुकुल महान ने एक से बढ़कर एक रचनाओं से श्रोताओं को खूब हंसाया।
इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार मनीष अवस्थी व दिलीप शुक्ला ने कवियों को स्मृति चिन्ह और अंगवस्त्रम व पुष्पगुछ प्रदान करके स्वागत किया। साथ ही जनपद में विशेष कार्य करने वाले समाजसेवियों को भी सम्मानित किया।
इसी क्रम में सांसद श्याम सिंह यादव ने कवि सम्मेलन की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से आपसी प्रेम व सौहार्द बढ़ता है। मनीष अवस्थी ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि प्रसन्न रहने के लिए मनोरंजन ज़रुरी है। हास्य के बिना जीवन अधूरा है। आधुनिक जीवन शैली में तो हास्य और भी जरूरी है। कार्यक्रम का संचालन हर्षित गुप्ता ने किया।
इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष नपाप दिनेश टण्डन, समाजसेवी ज्ञान प्रकाश सिंह के प्रतिनिधि शिवा सिंह, खेलकूद एवं युवा कल्याण मंत्री गिरीश चन्द्र यादव के कार्यालय प्रभारी बह्रमेश शुक्ला, अनिल गुप्ता, मो. मुस्तफा, क्षेत्राधिकारी सदर एस.पी.उपाध्याय, यातायात निरीक्षक जी.डी. शुक्ला, उपनिरीक्षक विवेक तिवारी, डा सूर्य प्रकाश सिंह, डा संदीप पाण्डेय, डा मनोज वत्स, श्रीधर अग्निहोत्री, हेमेन्द्र तोमर, राजेश यादव, अतुल शुक्ला, मनोज भट्ट, अनिल अस्थाना, अमित गुप्ता, अरविन्द शुक्ला, डा आलोक यादव, डा मनीष, शकुंतला शुक्ला, शशांक सिंह रानू, प्रीति गुप्ता, अनिल गुप्ता, उर्वशी सिंह, समाजसेवी लाल यादव बहादुर यादव नैपाली, संजीव यादव सहित विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारी व गणमान्य लोग उपस्थित रहे।