माइक्रोटेक पी. जी. कालेज, मूर्तजाबाद में हुआ स्मार्ट फोन वितरण
https://www.shirazehind.com/2024/01/blog-post_945.html
जौनपुर। सोमवार को माइक्रोटेक पी. जी. कालेज मूर्तजाबाद केराकत जौनपुर में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा डी. जी. शाक्त योजना अन्तर्गत 108 छात्र /छात्राओं को स्मार्ट फोन मुख्य अतिथि काशी प्रसाद तीवारी ( क्षेत्रीय अध्यक्ष) भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा वाराणसी तथा नीरज राजहंश प्रबंधक (माइक्रोटेक कालेज) के द्वारा वितरित किया गया। स्मार्ट फोन पा कर सभी छात्र एवं छात्राओं काफ़ी खुशी थे ।
स्मार्ट फोन पाने वालो में , शिवांगी सिंह, मुस्कान सिंह, गणेश सेठ, आचल राय,फलक खान आदि थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कालेज के रजिस्ट्रार श्री जयमंगल सिंह ने किया एवं आए हुए अतिथियों का स्वागत एवं धन्यवाद ज्ञापन महाविद्याल के प्राचार्य डा.गौरव कुमार श्रीवास्तव द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में श्री उधम सिंह, नीरज मौर्या, शुभम श्रीवास्तव, दर्शना राय अंतिमा जायसवाल रमेश यादव अम्बुज सिंह, मिथिलेश प्रजापती सुरेन्द्र चौहान , प्रियंका चौबे आदि लोग उपस्थित थे।