रेल कर्मियों का भूख हड़ताल जारी
https://www.shirazehind.com/2024/01/blog-post_967.html
जौनपुर। एन एफ आई आर (NFIR) के आवाहन पर उत्तरीय रेलवे मजदूर यूनियन (URMU) द्वारा शाखा एवं मंडल स्तर पर दिनांक 08/01/2024 से 11/01/2024 तक क्रमिक अनशन किया जा रहा है। इसी क्रम में तहत जौनपुर शाखा द्वारा आज जौनपुर जं स्टेशन पर स्टेशन अधीक्षक कार्यालय के सामने भूख हड़ताल किया गया।
रेल कर्मचारियों ने निम्न मांगो को लेकर क्रमिक चार दिवसीय धरना निम्न मांगों को लेकर धरना दिया
1, न्यू पेंशन स्कीम हटाकर पुरानी पेंशन स्कीम लागू किया जाएं।
2, महंगाई भत्ते की रूकी हुई तीनों किस्तों का एरियर का भुगतान किया जाएं।
3, सन 2026 तक रिपोर्ट देने के लिए आठवें वेतन आयोग या वेज रिव्यू कमेटी का गठन किया जाएं।
4, ठेकेदारी प्रथा बंद करो।
अनशन में शाखामंत्री राकेश सिंहशाखा अध्यक्ष राहुल यादव, सहायक शाखा मंत्री विनय कुमार सिंह, अजय कुमार अध्यक्ष यूथ विंग, चंदन प्रजापति, परमेश्वर यादव ,केशव सिंह यादव ओम प्रकाश यादव, जय नरायन, संतोष कुमारी, रेनू सिंह,विंध्यवासिनी यादव, अमित कुमार, , बृजेश विश्वकर्मा, सुनील कुमार, आदि मौजूद रहे।